World Cup-winning former India all-rounder Yuvraj Singh has decided to come out of retirement, giving in to a request from the Punjab Cricket Association more than a year after he called it quits. The Player of the Tournament at the 2011 World Cup, Yuvraj had announced his retirement from all forms of cricket last June.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और टीम इंडिया को दो- दो विश्व कप जीताने में बड़ी भुमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ भारत की घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था, युवी इसके बाद विदेशी टी20 और टी10 लीग में खेलते हुए नजर आए थे, बीसीसीआई ने भी उनको विदेशी लीग्स में खेलने के की अनुमति दे दी थी। हालांकि, अब ऐसी खबरे सामने आ रही है की युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, खासकर घरेलू क्रिकेट में।
#YuvrajSingh #YuvrajSinghComeback #BCCI